छात्र संघ चुनाव 2019ः बीकानेर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज डूंगर और एमएस में NSUI का कब्जा

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:07 PM IST

बीकानेर में एनएसयूआई का कब्जा, NSUI captured in Bikaner ()

छात्रसंघ चुनाव में बीकानेर संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर कॉलेज और सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई ने परचम लहरा दिया है. वहीं महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है.

बीकानेर. जिले में छात्र राजनीति का केंद्र माने जाने वाले संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में एक बार फिर एनएसयूआई ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई के कृष्ण कुमार गोदारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 500 से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

डूंगर और एमएस कॉलेज में एनएसयूआई का कब्जा

सबसे ज्यादा छात्र मतदाताओं वाले इस कॉलेज का परिणाम सबसे आखिर में आया और परिणाम की घोषणा होने के साथ ही पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर गंभीरता रखते हुए तुरंत ही छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा को शपथ प्रमाण पत्र देने की औपचारिकता के बाद गाड़ी में बिठा कर घर छोड़ दिया.

पढ़ें- जयपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी...हथियारों की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

हालांकि, इस दौरान कृष्ण कुमार के समर्थक कॉलेज के बाहर ही जमा रहे और जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुंह मीठा खिला कर खुशियां मनाई. डूंगर कॉलेज के साथ ही एनएसयूआई के लिए एक और बड़ी खबर एमएस कॉलेज से आई. जहां संभाग की सबसे बड़ी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साक्षी राजपुरोहित ने जीत हासिल की है.

बीकानेर के कई कॉलेजों में एबीवीपी का भी खाता खुला है लेकिन डूंगर और एमएस कॉलेज बीकानेर में छात्र राजनीति का बड़ा केंद्र माने जाते हैं और यहां का चुनाव परिणाम छात्र राजनीति के लिए मायने रखता है. बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था और यहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण ने बाजी मारी है.

Intro:छात्रसंघ चुनाव चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और बीकानेर में शांतिपूर्ण मतदान के बाद चुनाव परिणाम के बाद भी पूरी तरह से शांति नजर आ रही है। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर कॉलेज और सबसे बड़े गर्ल्स कॉलेज में एनएसयूआई ने परचम लहरा दिया है तो वही महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में निर्दलीय ने बाजी मारी है।


Body:बीकानेर। बीकानेर जिले में छात्र राजनीति का केंद्र माने जाने वाले संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय डूंगर महाविद्यालय में एक बार फिर एनएसयूआई ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई के कृष्ण कुमार गोदारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 500 से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की है। सबसे ज्यादा छात्र मतदाताओं वाले इस कॉलेज का परिणाम सबसे आखिर में आया और परिणाम की घोषणा होने के साथ ही पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर गंभीरता रखते हुए तुरंत ही छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा को शपथ प्रमाण पत्र देने की औपचारिकता के बाद गाड़ी में बिठा कर उसके घर छोड़ दिया।


Conclusion:हालांकि इस दौरान कृष्ण कुमार के समर्थक कॉलेज के बाहर ही जमा रहे और जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुंह मीठा खिला कर खुशियां मनाई। डूंगर कॉलेज के साथ ही एनएसयूआई के लिए एक और बड़ी खबर एमएस कॉलेज से आई। संभाग की सबसे बड़ी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई की अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साक्षी राजपुरोहित ने जीत हासिल की है। इस तरह से बीकानेर संभाग के 2 बड़े कॉलेजों में एनएसयूआई ने जीत हासिल की है। वैसे तो बीकानेर जिले में एनएसयूआई को हार का मुंह देखना पड़ा है तो कई कॉलेजों में एबीवीपी का भी खाता खुला है लेकिन डूंगर और एमएस कॉलेज बीकानेर में छात्र राजनीति का बड़ा केंद्र माने जाते हैं और यह का चुनाव परिणाम छात्र संघ चुनाव में मायने रखता है और ऐसे में इन दोनों बड़े कॉलेजों में अध्यक्ष के लिए एनएसयूआई की जीत बड़ी मानी जा रही है। मैं बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था और यहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण ने बाजी मारी है। छात्र संघ चुनाव की शांतिपूर्ण होने पर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.