ETV Bharat / city

अलवर को मिलेगी नई मेडिकल कॉलेज, प्रदेश सरकार भेजेगी केंद्र को प्रस्ताव

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 4:02 AM IST

प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के बाद अलवर सहित 6 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही कॉलेज निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

alwar medical college news, alwar news,

अलवर. जिले के लोगों को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलने वाली हैं. शनिवार को जयपुर से दो डॉक्टरों की एक टीम अलवर पहुंची. डॉक्टरों ने अलवर के सामान्य अस्पताल में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड चेक किया व सामान्य अस्पताल में इलाज की सुविधा भी देखी. उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज के लिए जगह, संसाधन व सुविधाएं सहित सभी इंतजाम देखे जाएंगे. उसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.

अलवर को मिलेगी नई मेडिकल कॉलेज

पढ़ेंः अलवर: विद्युतकर्मी की मौत के बाद विरोध कर रहे 31 लोगों पर मामला दर्ज

अलवर के अलावा राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट भी कि सरकार को भेजी जा रही है. अलवर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की जरूरत महसूस की जा रही थी. अलवर के एमआईए में 800 करोड़ रुपए का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन बनकर तैयार है. कई बार उसमें मेडिकल कॉलेज शुरू करने दावे भी किए गए. लेकिन आज भी यह भवन खाली पड़ा हुआ है.

पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने अलवर में नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी. उसके बाद जेल चौराहे के पास जेल की जमीन मेडिकल कॉलेज के नाम हस्तांतरित की गई थी. लेकिन उसके बाद भी अलवर में मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हुआ. उस समय वसुंधरा सरकार ने अलवर के अलावा प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी. प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं लेकिन अलवर के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है.

जयपुर से 2 डॉक्टरों की टीम शनिवार को अलवर पहुंची

डॉ राकेश करनानी ने कहा अलवर सहित प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा. सरकार की तरफ से अलवर में जेल सर्किल के पास मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ेंः श्रम मंत्री का दावा, अलवर में जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

इन शहरों में होगा मेडिकल कॉलेज

अलवर, बारा, बूंदी, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है.

Intro:अलवर।
लंबे इंतजार के बाद अलवर को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के बाद अलवर सहित 6 नए मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही कॉलेज निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अलवर कॉलेज के लिए जमीन व मरीजों की स्थितियों में संसाधनों के हिसाब से एक रिपोर्ट बनाकर प्रदेश सरकार को भेजी गई है।


Body:अलवर के लोगों को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलेगी। शनिवार को जयपुर से दो डॉक्टरों की एक टीम अलवर पहुंची। उन्होंने अलवर के सामान्य अस्पताल में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड चेक किया व सामान्य अस्पताल में इलाज की सुविधा देगी। उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज के लिए जगह, संसाधन व सुविधाएं सहित सभी इंतजाम देखे जाएंगे। उसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। अलवर के अलावा राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट भी कि सरकार को भेजी जा रही है। अलवर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान से 6 नए मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र सरकार की मंजूरी मिलते ही अलवर में मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो जाएगा।

अलवर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की जरूरत महसूस की जा रही है। अलवर के एमआईए में 800 करोड़ रुपए का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन बनकर तैयार है। कई बार उसमें मेडिकल कॉलेज शुरू करने दावे किए गए लेकिन आज भी यह भवन खाली पड़ा हुआ है। पूर्वर्ती वसुंधरा सरकार ने अलवर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी। उसके बाद जेल का चौराहे के पास जेल की जमीन मेडिकल कॉलेज के नाम हस्तांतरित की गई। लेकिन उसके बाद भी अलवर में मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हुआ। उस समय वसुंधरा सरकार ने अलवर से प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेज शुरू करें की घोषणा की थी। अलवर के अलावा सभी मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। लेकिन अलवर के लोगों को निराशा हाथ लगी।


Conclusion:जयपुर से 2 डॉक्टरों की टीम शनिवार को अलवर पहुंची। उसके इंचार्ज डॉ राकेश करनानी ने कहा अलवर सहित प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है। प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू होगा। सरकार की तरफ से अलवर में जेल सर्किल के पास मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। अलवर के सामान्य अस्पताल में हर साल एक लाख से अधिक मरीज वार्डों में भर्ती होते हैं। इसके अलावा अस्पताल में 700 से अधिक बेड की सुविधा है। नियम के हिसाब से मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार में 40 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार द्वारा खर्च किया जाता है।



इन शहरों में होगा मेडिकल कॉलेज
अलवर, बारा, बूंदी, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ व बांसवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।

पहली बार शुरुआती सत्र में होंगी 150 सीट
अलवर पहुंचे डॉक्टरों ने बताया की पहली बार मेडिकल कॉलेज में शुरुआती सत्र के द्वारा डेढ़ सौ सीटें मिलेंगी। जबकि आमतौर पर 100 सीटों का प्रस्ताव तैयार किया जाता है। तो उन में से 50 सीटों की मंजूरी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से मिलती है।

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से मांगी प्रस्ताव
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके राजस्थान के अलावा सभी राज्यों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। तेजी से डॉक्टरों की होती कमी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से फैसला उठाया गया है।


बाइट- डॉ राकेश, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग जयपुर
बाइट- डॉ सुनील चौहान, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी अलवर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.