सरकार को पीएम-किसान योजना की राशि भी बढ़ानी चाहिए : ICFA चेयरमैन

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 10:06 PM IST

किसानों के लिए पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले किए गए है. सभी किसान अब पीएम-किसान योजना के दायरे में आएंगे.

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अपने लगातार दूसरे कार्यकाल की जिम्मेदारी संभाली, किसानों के लिए पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले किए गए है. पीएम किसान योजना अब सभी किसानों के लिए खुली है और कैबिनेट की बैठक के बाद पेंशन योजना की भी घोषणा की गई थी. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे, इससे सरकारी खजाने पर 87,000 करोड़ रुपये सालाना बोझ पड़ेगा.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद (ICFA) के चेयरमैन एमजे खान ने कहा कि कैबिनेट द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री किसान पेंशन का लक्ष्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करना है. इस स्वैच्छिक पेंशन योजना के माध्यम से 18-40 वर्ष के बीच के किसान योजना का विकल्प चुन सकते हैं और उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद 8000 की पेंशन भी मिलेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ICFA के चेयरमैन एमजे खान

पढ़ें: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, सभी किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार सालाना

आपको बता दें कि इसके अलावा, सरकार ने पशुधन के लिए, रोगों से बचने के लिए, टीकाकरण कार्यक्रम के लिए 13,343 करोड़ के बजट को भी मंजूरी दी है. पशुओं में उनके पैरों और मुंह से जुड़ी बीमारियां होने वाले आम रोग हैं.

विशेषज्ञों ने इस कदम का स्वागत किया है लेकिन यह भी सुझाव दिया है कि पीएम किसान की राशि को बढ़ाकर कम से कम 12000 प्रति वर्ष किया जाना चाहिए.

पढ़ें: वायनाड किसान आत्महत्या मामला: राहुल के पत्र का CM विजयन ने दिया जवाब

सरकार के इन निर्णयों को किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है और इस प्रकार यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर होंगे.

Intro:As soon as the Modi government took charge of its second consecutive term, two big decisions were rolled out in the very first cabinet meeting for farmers. PM Kisan scheme is now open for all farmers and the pension scheme was also announced after the cabinet meeting on Friday.
PM Kisan scheme will now cost ₹ 87000 crore to the government exchequer and 14.5 crore farmers will be benefitted from the scheme.
Pradhanmantri Kisan Pension Yojna approved by the cabinet aims to benefit small and marginal farmers. Through this voluntary pension scheme farmers between the age 18-40 years can opt for the scheme and they will get a pension of ₹8000 after attaining 60 years of age.


Body:Apart from the two big approvals, the government also approved a budget of ₹ 13343 crore for a vaccination program to prevent livestock from foot and mouth diseases.
Experts have welcomed the move but also suggested that the amount of PM Kisan should also have been increased to atleast ₹ 12000 per year.



Conclusion:These quick decisions by the government is being seen as an important step to reach out to farmers and thus an attempt to show that the farmers will be on the top in the priority list of Modi 2.0.

Raw footage :- PTCs from Outside Krishi Bhawan, Visuals of Krishi Bhawan, Expert Byte.
Last Updated :Jun 1, 2019, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.